जयपुर सैन्य स्टेशन में पहली प्लास्टिक वेस्ट द्वारा निर्मित सड़क का उद्घाटन

जयपुर, 26 जून (हि.स.)। जयपुर मिलिट्री स्टेशन में सगत सिंह रोड अंडर ब्रिज से कब्स कॉर्नर कॉम्प्लेक्स तक 100 मीटर लंबी पहली प्लास्टिक वेस्ट रोड का उद्घाटन मेजर जनरल आरएस गोदारा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 61 सब एरिया द्वारा बुधवार को किया गया।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार जयपुर मिलिट्री स्टेशन प्लास्टिक वेस्ट रोड बनाने वाला दूसरा मिलिट्री स्टेशन है और इसे अपने रखरखाव कार्यक्रम का हिस्सा बनाने वाला पहला सैन्य स्टेशन है। इससे पहले 2019 में उत्तर पूर्व में नारंगी मिलिट्री स्टेशन में एक प्लास्टिक वेस्ट रोड बनाई गई थी।

जीओसी 61 सब एरिया, मेजर जनरल गोदारा ने उद्घाटन के दौरान साइट पर एक पोधारोपण भी किया जो विकास और प्रगति का प्रतीक है। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर जयपुर जोन, कमांडर वर्क्स इंजीनियर, एडम कमांडेंट, कर्नल 'क्यू' 61 सब एरिया के साथ-साथ गैरीसन इंजीनियर (दक्षिण) के कर्मचारी मौजूद थे। सड़क का निर्माण गैरीसन इंजीनियर (दक्षिण), चीफ इंजीनियर जयपुर जोन के तत्वावधान में भारतीय सेना की हरित सैन्य स्टेशन बनाने की नीति के अनुरूप किया गया है। इस परियोजना में दीप कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने भी योगदान दिया।

परियोजना अधिकारी मेजर तुषार नांबियार, गैरीसन इंजीनियर (दक्षिण), जयपुर मिलिट्री स्टेशन ने बताया कि प्लास्टिक वेस्ट से निर्मित सड़क से होने वाले लाभों में पारंपरिक सड़कों की तुलना में स्थायित्व में वृद्धि, कम टूट-फूट, कम जल उपयोग और अधिक स्थिरता शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

   

सम्बंधित खबर