पत्नी ने पति पर लगाया लड़की भागने का आरोप, 6 पर मुक़दमा दर्ज

जौनपुर, 26 जून (हि.स.)।पंवारा थाना क्षेत्र के सराय बीका गांव की एक विवाहिता ने अपने ही पति के विरुद्ध लड़की भागकर उसके साथ नाजायज़ सम्बंध रखने का आरोप लगाकर मंगलवार को पवारा थाने में मुक़दमा दर्ज कराया है ।

पंवारा थाना क्षेत्र के सराय बीका गांव निवासी रेखा देवी ने पंवारा थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया कि उसका पति संतोष कुमार एक लड़की को लेकर कई दिनों से फ़रार है ।मेरे पास दो छोटे बच्चे हैं । एक तीन वर्ष दूसरा सात वर्ष इनकी देखभाल कैसे करूँ। पति की उस लड़की से नाजायज़ संबंध की भनक मिली तो परिवार वालो से इसकी शिकायत की जिसे परिवार वालों ने नज़र अन्दाज़ कर दिया । जिसे लेकर उसने जब विरोध किया तो घर वालों ने मार-पीट कर घर से निकाल दिया है। प्रार्थनी ने ससुर दयाशंकर,पति संतोष कुमार, ननद गुंजा, देवर राहुल,रोहित के ख़िलाफ़ संगीन अपराधों में मुक़दमा दर्ज कराया है। वहीं इस संबंध में ससुर दयाशंकर ने अपनी पुत्र वधू के आरोप को ग़लत करार देते हुए कहा कि वह मेरे बेटे के ख़िलाफ़ आरोप लगाकर बदनाम कर रही है।फर्जी तरीक़े से मुझे मेरे बेटे एवं परिवारवालों को फ़ंसा रही है।बुधवार को इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष राजनारायण चौरसिया ने बताया कि रेखा देवी की तहरीर पर पति सहित परिवार के 6 लोगों पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। जाँच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/सियाराम

   

सम्बंधित खबर