हरियाणा : स्नातक कक्षाओं में दाखिला लेने की अंतिम तिथि बढ़ी

अब 30 जून तक आवेदन कर सकेंगे विद्यार्थी

चंडीगढ़, 26 जून (हि.स.)। उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक कक्षाओं के दाखिला लेने की अवधि बढ़ो दी है। वर्ष 2024-25 के शैक्षणिक सत्र के लिए अब 30 जून तक आवेदन करने का मौका दिया गया है। हालांकि पहले यह तिथि 25 जून निर्धारित की गई थी।

प्रदेश के 344 कालेजों में 85 कोर्सों के लिए आनलाइन दाखिला पोर्टल पर 25 जून तक आवेदन का मौका था। अब उच्चतर शिक्षा विभाग ने दाखिला लेने का समय बढ़ा दिया है। इसको लेकर अधिसूचना जारी दी गई है। 30 जून तक दाखिला पोर्टल खुला रहेगा।

उच्चतर शिक्षा विभाग के दाखिला पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक एक लाख 26 हजार 18 पंजीकरण हुए हैं। बुधवार को भी 1651 युवाओं ने दाखिले के लिए अपना पंजीकरण कराया है। फिलहाल एक लाख 12 हजार 167 एप्लीकेशन पूरी हो चुकी हैं, जिसमें एक लाख एक हजार 354 एप्लीकेशन कालेजों द्वारा वेरीफाइ कर दी गई हैं और 4277 एप्लीकेशन पर आपत्ति हैं, जिन्हें अभ्यार्थियों को त्रुटियां ठीक कराने का मौका दिया गया है। पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक 10 हजार 814 एप्लीकेशन वेरीफिकेशन के लिए पेडिंग हैं।

2023-24 के शैक्षणिक सत्र में रह गई थी 99 हजार से सीटें खाली

वर्ष 2023-24 के शैक्षणिक सत्र में 373 कालेजों में कुल 1,31,375 ही दाखिले हुए थे और चार बार तिथि बढ़ाने पर भी 99,471 सीटें खाली रह गई थी। इसी प्रकार स्नातकोत्तर (पीजी) में भी कुल 40,255 सीटों में से महज 21,558 सीटों पर भरी गई थी और 18,697 सीटें खाली रही थी। लिहाजा ऐसे में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी सीटों पर दाखिले का लक्ष्य निर्धारित किया है और दाखिला लेने की अवधि को 30 जून तक बढ़ाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

   

सम्बंधित खबर