डकैती के मकसद से घर मे घुसे तीन आरोपी एक सप्ताह बाद पुलिस की गिरफ्त में

धर्मशाला, 26 जून (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर के तहत पुलिस थाना इंदौरा में बीते 19 जून की रात को लूट के मकसद से घर मे घुसे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के महज एक सप्ताह के भीतर इंदौरा पुलिस ने इन आरोपियों को अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में सौरभ पुत्र वालसन निवासी जगतु मोहल्ला तहसील व जिला पठानकोट पंजाब उम्र 21 साल, राजा पुत्र जमाल निवाली टक्की प्रेमनगर तहसील पठानकोट पंजाब उम्र 22 साल तथा अभिषेक पुत्र मक्खन सिंह निवासी वार्ड नम्बर सात इंदौरा तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा उम्र 27 साल शामिल हैं।

गौरतलब है कि राजेश वर्मा पुत्र वंसी लाल निवासी इन्दौरा वार्ड नम्बर दो तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा की शिकायत पर पुलिस थाना इंदौरा में मामला दर्ज किया गया था। जिसमें शिकायकर्ता ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 19 जून की रात को कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके घर में घुस कर डकैती करने की नीयत से शिकायतकर्ता व उसके परिवार पर हमला किया था। इन लोगों ने अपने मुंह कपड़े से ढके हुए थे। इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता की बेटिव पत्नी पर हमले के साथ बचाव कर रहे राजेश वर्मा पर भी हथियार से हमला किया जिससे वह घायल हो गए। हालांकि शोर मचाने पर सभी आरोपित भाग गए। अगले दिन इस वारदात की शिकायत राजेश वर्मा ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त अभियोग में जिला पुलिस नूरपुर द्वारा त्वरित व पेशेवर ढंग से कार्यावाही करते हुये तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर द्वारा उपरोक्त मामले में आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

   

सम्बंधित खबर