जयपुर में मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

जयपुर, 26 जून (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत मानसरोवर एवं सांगानेर सदर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ अफीम और गांजा की सप्लाई करने वाले तीन तस्करों को धर-दबोचा है और उनके पास से भारी मात्रा में गांजा-अफीम सहित ब्रिकी राशि के लाखों रुपये भी जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने मानसरोवर एवं सांगानेर सदर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ अफीम और गांजा की सप्लाई करने वाले दिनेश कुशवाह (22) निवासी मोहनपुर जिला बोध गया (बिहार), घमाराम (25)निवासी गांव वरणवा थाना सरवाणा जिला सांचौर और प्रवीण कुमार (26)निवासी भीनमाल जिला जालौर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम 624 ग्राम, गांजा 03 किलो 100 ग्राम एवं बिक्री की राशि 4 लाख रुपये बरामद किए है। पुलिस आरोपितों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर