एसएसबी ने गया से वांछित नक्सली चन्दन को किया गिरफ्तार

पटना/गया, 26 जून (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) डुमरिया ने बुधवार को वांछित नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली को डुमरिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गया जिले की पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी।

29वीं वाहिनी एसएसबी कैम्प कमांडर डुमरिया को गुप्त सूचना मिली कि थाना डुमरिया नक्सली कांड सं-14/2014, धारा-147/148/149/435/436/120बी/भादवि3/4/विस्फोटक पदार्थ एक्ट एवं17 सीएलए एक्ट में फरार नक्सली चन्दन उर्फ सुरेश उर्फ नन्हू यादव (50) निवासी ग्राम मठहां, थाना-डुमरिया जिला-गया अभी घर पर छुप कर रह रहा है ।

सूचना का सत्यापन करने के बाद 29वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय गया से प्राप्त दिशा-निर्देश पर डुमरिया के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर गणेश शंकर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम थाना डुमरिया के साथ गठन कर नक्सली नन्हू यादव उर्फ सुरेश उर्फ चंदन को ग्राम मठहा के समीप से गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ़्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर