खूंटी के पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर हुई चर्चा

खूंटी, 26 जून (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों के सौंदर्यीकरण और पर्यटकों की सुविधा संबंधित पहलुओं पर विमर्श किया गया।

मौके पर संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया गया। जिला पर्यटन पदाधिकारी मीनाक्षी भगत ने बताया कि जिले में विभिन्न पर्यटक क्षेत्रों का रख-रखाव एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था की जानी है। विभिन्न पर्यटक क्षेत्रों में रोड डायरेक्शन साइनेज और प्रवेश द्वार लगाने की जरूरत है।

उपायुक्त को बताया गया कि जिले के पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण डोंबारी बुरू में पीने का पानी एवं शौचालय की नवीकरण की आवश्यकता है। जिला पर्यटन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पेरवांघाघ जलप्रपात तक जाने वाली पहुंच पथ की स्थिति काफी खराब है। रीमिक्स जलप्रपात तक जाने वाले पहुंच पथ के साथ शौचालय, बैठने की जगह का निर्माण सहित सौंदर्यीकरण कार्यों की तत्काल आवश्यकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर