कुमाऊं विवि ने परीक्षा आवेदन के लिए खोला पोर्टल

नैनीताल, 26 जून (हि.स.)। कुमाऊं विवि द्वारा अपने परिसरों, महाविद्यालयों व संस्थानों में बीएड तथा एमएड द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की मुख्य, एक्स व बैक परीक्षाओं परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरने के लिए समर्थ पोर्टल तथा विश्वविद्यालय के पोर्टल को 27 जून से 2 जुलाई तक खोला जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए परीक्षार्थियों से इस अवधि में परीक्षा आवेदन पत्र भरने को कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/दधिबल

   

सम्बंधित खबर