बिजली की अघोषित कटौती को लेकर गंगयल में 45 मिनट हाइवे बंद

जम्मू, 26 जून (हि.स.)। प्रचंड गर्मी में बिजली कटौती से परेशान गंग्याल, एकता विहार, बावलियाना वार्ड 56 के सैकड़ों लोगों ने जम्मू पठानकोट नेशनल हाइवे बन्द कर बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। लोगों की मांग थी कि गंग्याल व आस पास के इलाकों को ग्लैडनी ग्रिड से काट कर बिश्नाह के लालीयना ग्रिड स्टेशन से जोड़ा गया जिसके चलते 12 से 14 घँटे बिजली का कट लग रहा है। प्रदर्शनकारियों की एक मांग थी कि गंग्याल एकता विहार, व आस पास के इलाकों को दोबारा ग्लैडनी से जोड़ा जाए। इसी मांग को लेकर लोगों ने हाइवे जाम किया था।

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महा सचिव व जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन सतीश शर्मा ने कहा कि इस प्रचंड गर्मी में बच्चों और बुजर्गो का बुरा है हाल है। उन्होंने कहा कि बिजली एक दम बढ़ती ओर घटती है जिससे लोगों के बड़ी तादाद में बिजली के उपकरण भी खराब हो रहे है। हाइवे बन्द होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वही हाइवे बन्द होने की खबर मिलते ही गंग्याल के थाना प्रभारी मोके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शकारी हाइवे पर डटे रहे। इस दौरान पुलिस ने लोगो को जबरन हटाने का प्रयास किया, पर लोग नही माने। इसके बाद बिजली विभाग के एईई ने फोन पर सतीश शर्मा से बात कर उन्हें आश्वाशन दिया कि 24 घण्टो के भीतर बावलियाना स्तिथ ग्रिड स्टेशन की सप्लाई गंग्याल ग्रिड स्टेशन से जोड़ दी जाएगी। इसके लिए उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों से बात भी कर ली है। बिजली विभाग के एईई से आश्वासन मिलने बाद लोगों ने हाइवे खोला। इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर 24 घँटे में समस्या का समाधान नही हुआ तो वो लोग फिर से हाइवे बंद करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर