गैंगस्टर ब्रजेश यादव की 50 लाख से अधिक की सम्पत्ती कुर्क

फिरोजाबाद, 26 जून (हि.स.)। शिकोहाबाद पुलिस टीम ने बुधवार को गैंगस्टर ब्रजेश यादव उर्फ डिम्पू उर्फ कमलकान्त की 50 लाख से अधिक की चल सम्पत्ती को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्रवाई की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ ने बताया कि थाना शिकोहाबाद पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त ब्रजेश उर्फ डम्पू उर्फ कमलकान्त की 50 लाख 42 हजार रुपये की चल सम्पत्ति को गिरोहबन्द एव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) 1986 के तहत कुर्क कर जब्तीकरण की कार्रवाई की है।

गैंगस्टर ब्रजेश पर जनपद के विभिन्न थानों में छह से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। पूर्व में भी थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने अभियुक्त ब्रजेश यादव की धारा 14(1) एक्ट के तहत 45 लाख 93 हजार 40 रुपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक/दिलीप

   

सम्बंधित खबर