सुकमा : पांच लाख रुपये के इनामी हार्डकोर माओवादी ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

सुकमा, 26 जून (हि. स..)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला में माओवादी संगठन में सक्रिय पांच लाख रुपये के इनामी पीएलजीए बटालियन कंपनी नंबर 02 में सक्रिय एक हार्डकोर माओवादी ने बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित माओवादी प्रतिबंधित संगठन मे विगत 15 वर्षो से सक्रिय था। माओवादी को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल टीम का विशेष प्रयास था।

बुधवार को छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ एवं ‘‘ नियत नेला नार’’ योजना के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा कैम्प स्थापना से मिलने वाली सुरक्षा, सुविधा व विकास से प्रभावित होकर प्रतिबंधित नक्सल संगठन में सक्रिय माओवादी पांच लाख रुपये इनाम पीएलजीए बटालियन कंपनी नंबर 02 सप्लाई टीम डिप्टी कमाण्डर पीपीसीएम हेमला बुधरा पिता स्व.जोगा 29 वर्ष, निवासी कन्नेमरका थाना किस्टाराम जिला सुकमा के द्वारा बुधवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में एएसपी नक्सल ऑप्स सुकमा मनीष रात्रे के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। माओवादी को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल सुकमा की टीम का विशेष प्रयास रहा है। आत्मसमर्पित माओवादी को शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ मोहन ठाकुर

   

सम्बंधित खबर