राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त करने वाला जम्मू-कश्मीर का पहला स्पोर्ट्स फाउंडेशन बना वंश साबरे

जम्मू। स्टेट समाचार
वंश साबरे स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि वीएसएसएफ को राष्ट्रीय खेल एवं शारीरिक फिटनेस बोर्ड के साथ पंजीकृत किया गया है, जो एशियाई खेल एवं शारीरिक फिटनेस बोर्ड से संबद्ध है। यह जम्मू एवं कश्मीर में पहला स्पोर्ट्स फाउंडेशन है। गुप्ता ने यह भी बताया कि वंश साबरे स्पोर्ट्स फाउंडेशन को राष्ट्रीय खेल एवं शारीरिक फिटनेस बोर्ड द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में तलवारबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए अधिकृत किया गया है। फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं सदस्यों चंद्र मोहन गुप्ता, अध्यक्ष (पूर्व मेयर), डॉ. अनिल पाधा अध्यक्ष, सतीश शर्मा उपाध्यक्ष, भानु विजय शर्मा संयुक्त सचिव, अनिल मोदी कोषाध्यक्ष एवं सुरिंदर मोहन ट्रस्टी ने ट्रस्ट के विजन एवं कार्यप्रणाली की सराहना की। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अनिल पाधा ने कहा कि कुलदीप कुमार गुप्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उनके प्रयासों एवं समर्पण की सभी सदस्यों ने सराहना की है। फाउंडेशन के प्रति उनके योगदान एवं समर्पण ने खेल के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों, तकनीकी अधिकारियों, प्रशासकों, खेल चिकित्सा विशेषज्ञ, खेल पोषण के लिए एक बड़ा मंच तैयार किया है। डॉ. पाधा ने यह भी बताया कि हाल ही में वंश साबरे स्पोर्ट्स फाउंडेशन को आईएसओ 9001:2015 प्रमाणित किया गया है और खेल के क्षेत्र में योगदान के लिए खेल पत्रकारों और जम्मू-कश्मीर से देश का प्रतिनिधित्व करने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के लिए प्रथम प्रो. चमन लाल गुप्ता खेल रत्न खेल पुरस्कार शुरू किया है।

   

सम्बंधित खबर