टी-20 विश्व कप: भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल पर बारिश का खतरा

गुयााना, 27 जून (हि.स.)। भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेले जाने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच पर बारिश का गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार बारिश हो रही है, जिससे यह आशंका है कि मैच रद्द हो सकता है। अगर मैच रद्द होता है, तो भारत सुपर आठ पूल में इंग्लैंड से ऊपर रहने के कारण फाइनल में पहुंच जाएगा। भारत ग्रुप 1 में शीर्ष पर रहा था, जबकि इंग्लैंड ग्रुप 2 में दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरे स्थान पर रहा था।

त्रिनिदाद और टोबैगो में पहले सेमीफाइनल के विपरीत, दूसरे सेमीफाइनल में कोई रिजर्व डे नहीं है। इस मैच और बारबाडोस (शनिवार को) में होने वाले फाइनल के बीच कम टर्नअराउंड समय के कारण रिजर्व डे की अनुमति नहीं है।

हालांकि, गुरुवार को खेल के घंटे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त 250 मिनट का उपयोग किया जा सकता है।

सेमीफाइनल और फाइनल की प्रत्येक पारी में परिणाम के लिए 10 ओवर का खेल होना चाहिए। टूर्नामेंट के शुरुआती चरणों में, न्यूनतम कट-ऑफ पांच ओवर था।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

   

सम्बंधित खबर