टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को केवल 56 रनों पर समेटा

तरौबा, 27 जून (हि.स.)। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यहां खेले जा रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को अफगानिस्तान को 11.5 ओवर में केवल 56 रन पर समेट दिया।

अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई (10) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई की संख्या भी पार न कर सका।

मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनका यह तब निर्णय गलत साबित हुआ, जब अफगानी टीम ने केवल 28 रन पर 6 विकेट गंवा दिये।

यहां से राशिद खान (08) और करीम जनत (08) ने 22 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 50 तक पहुंचाया। 50 के कुल स्कोर पर तबरेज शम्सी ने पहले जनत और उसके बाद नूर अहमद (00) को आउट कर बांग्लादेश को स्कोर 50 रनों पर 8 विकेट कर दिया। इसी स्कोर पर एनरिक नार्ट्जे ने राशिद खान को भी बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। 56 के कुल स्कोर पर शम्सी ने नवील उल हक (02) को एलबीडब्ल्यू कर अफगानिस्तान की पारी समेट दी। फजलहक फारूकी 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को यान्सन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट लिये, जबकि कागिसो रबाडा और एनरिक नोर्ट्जे ने 2-2 विकेट हासिल किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

   

सम्बंधित खबर