राजगढ़ःअलग-अलग जगह हुए सड़क हादसे में दो घायल,एक की हालत गंभीर

राजगढ़,27 जून (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम घोघरिया में तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर फिसल गई, हादसे में 25 वर्षीय बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आगे बड़े अस्पताल के लिए भेज दिया गया। वहीं हाइवे-52 स्थित ग्राम हिरणखेड़ी जोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में 40 वर्षीय बाइक चालक को गंभीर चोटें लगी,जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है ।

पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम घोघरिया में तेज रफ्तार बाइक अनियंतित्र होकर फिसल गई, हादसे में बाइक चालक सुरेश(25) पुत्र हरीसिंह को गंभीर चोटें लगी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। वहीं हाइवे स्थित ग्राम हिरणखेड़ी जोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक रमेश (40) पुत्र दौलजी निवासी सालरियाखेड़ी थाना सुठालिया को गंभीर चोटें लगीं, जिसका उपचार जारी है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की हुई है ।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज/मयंक

   

सम्बंधित खबर