सड़क के किनारे शव बरामद, हत्या की आशंका

Kamrup

कामरूप (असम), 27 जून (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिले के रंगिया इलाके में सड़क के किनारे एक युवक का खून से लथपथ अवस्था में शव बरामद किए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि रंगिया के मध्यकुची सिंघीमाड़ी इलाके में सड़क के किनारे एक युवक का शव देखे जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

मृतक के गले पर जख्म के गहरे निशान पाए गए हैं। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि मृतक की हत्या की गई होगी। मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाए है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर