आतंक फैलाने के पांच आरोपितों की करोड़ों की संपत्ति जब्त

श्रीनगर, 27 जून (हि.स.)। बारामुला में पुलिस ने स्थानीय कोर्ट के कुर्की आदेश के बाद पाकिस्तान के इशारे पर दहशतगर्दी फैलाने के पांच आरोपितों की करोड़ों रुपये की संपत्ति (नौ कनाल भूमि) जब्त की है।

कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने जिन पांच आतंकियों की संपत्ति जब्त की है, उनमें बशीर अहमद गनी पुत्र अहमद निवासी तिलगाम, मेहराज उद दीन लोन पुत्र फता मोहम्मद निवासी खरगाम, गुलाम मोहम्मद याटू पुत्र अहमद निवासी तिलगाम, अब रहमान भट पुत्र मोहम्मद सुभान निवासी वानीगाम पाईन तथा अब राशिद लोन पुत्र मोहिउद्दीन निवासी सतरेसीरन शामिल हैं। यह कार्रवाई सीआरपीसी की धाराओं के तहत की गई है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान आतंकी संचालकों से संबंधित संपत्ति की पहचान की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनील/सुनील

   

सम्बंधित खबर