मुस्लिम युवक की पानी की डिग्गी में गिरने से मौत

सिरसा 27 जून (हि.स.)। गांव कागदाना में एक युवक की पानी की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने डिग्गी में से युवक के शव को बाहर निकाला। गुरुवार को परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव को कब्रिस्तान में दफना दिया।

जानकारी के अनुसार गांव कागदाना निवासी महमूद बुधवार शाम को घर से बाहर निकला था। देररात तक वापस नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। घरवाले उसे तलाश करते हुए पंचायती भूमि पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायती भूमि पर पानी की डिग्गी बनी हुई है। डिग्गी के पास महमूद की चप्पल पड़ी मिली।

घरवालों ने ग्रामीणों के सहयोग से पानी की डिग्गी में महमूद की तलाश की तो गहराई में उसका शव मिला। आधी रात को शव डिग्गी से बाहर निकाला गया और गुरुवार की सुबह शव को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। गांव में चर्चा है कि महमूद पैर फिसलने से पानी की डिग्गी में जा गिरा होगा। घरवालों ने घटना की सूचना कागदाना चौकी पुलिस को नहीं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश डावर

   

सम्बंधित खबर