ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने को दो आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 27 जून (हि.स.)। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने के दो आरोपितों को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की गई ट्रैक्टर ट्रॉली को भी बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगदासपुर निवासी बालेश्वर पुत्र ओमप्रकाश ने 25 जून को कोतवाली लक्सर में तीन नामजद लोगों के खिलाफ ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया था। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दो आरोपितों मोहित कुमार पुत्र नरेश कुमार व अनुज पुत्र सोमपाल सिंह निवासीगण गंगदासपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को बिजनौर के थाना अफजलगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की गई ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद कर ली है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर