हिसार: मास्टर एथलीट जय कुमार शर्मा ने अमेरिका में फिर लहराया भारत का परचम

हिसार, 27 जून (हि.स.)। यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन सिएटल मैराथन संगठन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में हिसार निवासी जय कुमार शर्मा ने गोल्ड मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। हाल ही में आयोजित पांच किलोमीटर ओपन मैराथन दौड़ में भाग लेते हुए जय कुमार शर्मा ने यह दूरी 23 मिनट 43 सेकंड में पूरी की। दूर-दूर से आए हुए कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी दर्ज की।

इस वार्षिक मैराथन में हिसार के मेला ग्राउंड सेक्टर-21 निवासी अंतर्राष्ट्रीय धावक व भूतपूर्व एसडीओ 62 वर्षीय जय कुमार शर्मा ने एक बार फिर अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जय कुमार शर्मा ने इस मैराथन दौड़ में अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल अर्जित किया है। कुल 600 खिलाड़ियों के ग्रुप में ओवरऑल 50वां रैंक हासिल किया। वे अमेरिका में अब तक तीन मैराथन जीत चुके हैं तथा चौथी मैराथन 28 जून को होनी है। उनकी इस उपलब्धि पर पत्नी निर्मला शर्मा सहित पारिवारिक सदस्याें कीर्ति, प्रीति, आशीष, उर्वि, अपूर्व, गर्वित, बस्तीराम ने खुशी प्रकट की है तथा सभी रिश्तेदारों व परिचितों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

   

सम्बंधित खबर