सोनीपत में लगा समाधान शिविर, 84 शिकायतें हुईं दर्ज

27 Snp-4,4A   सोनीपत: जिला प्रशासन के उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार समस्याओं की सुनवाई करते हुए।

सोनीपत, 27 जून (हि.स.)। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार की अगुवाई में समाधान शिविर का आयोजन कर समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है। गुरुवार को एक शिविर में 84 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया।

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में स्वयं भी शिकायतों की सुनवाई करते हैं। उन्होंने शिविर में समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। शिविर में डीसीपी नरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, नगराधीश पूजा कुमारी, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र//सुनील

   

सम्बंधित खबर