हिसार: लगातार रंगदारी मांगे जाने की घटनाओं से व्यापारी वर्ग में रोष, मार्केट बंद रखेंगे व्यापारी

शहर के व्यापारी शुक्रवार को बंद रखेंगे ऑटो मार्केट, पुलिस कप्तान का तबादला

हिसार, 27 जून (हि.स.)। शहर के व्यापारियों से अपराधियों द्वारा लगातार मांगी जा रही रंगदारी व अभी तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी न होने से व्यापारियों व दुकानदारों में रोष है। लगातार हो रही घटनाओं के रोषस्वरूप व्यापारियों ने गुरुवार को बैठक करके 28 जून को ऑटो मार्केट बंद करके रोष जताने का निर्णय लिया है।बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच सरकार ने जिला पुलिस कप्तान मोहित हांडा का तबादला कर दिया है। उनकी जगह दीपक सहारण को नया एसपी लगाया गया है।

शहर में ऑटो मार्केट की तीन शोरूम व दुकानों से मांगी गई करोड़ों की फिरौती व उसके बावजूद अपराधियों की गिरफ्तार न होने के रोषस्वरूप व्यापारियों ने गुरुवार को बैठक करके शुक्रवार को ऑटो मार्केट बंद रखने की रणनीति बनाई। अब तक अपराधी महेन्द्रा शोरूम से फायरिंग करके पांच करोड़, उसके बाद भीम ऑटो मोबाइल से दो करोड़ व गोयल कार एसेससरीज नामक दुकान से दो करोड़ की रंगदारी मांग चुके हैं। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने ऑटो मार्केट व शहर में व्यापारियों के साथ अनेक जगह बैठक लेकर पैदल मार्च निकाला और 28 जून को ऑटो मार्केट व नई अनाज मंडी पूरी तरह से बंद करने का आह्वान किया।

बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में लगातार फिरौती, लूटपाट की वारदातें होना बहुत बड़ा चिंता का विषय है। हरियाणा में लगातार अपराध बढ़ने के कारण प्रदेश का व्यापारी व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए भारी चिंतित है। सरकार अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों को पकड़ने में पूरी तरह से विफल सिद्ध हुई है इसलिए अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।

इस अवसर पर पीड़ित व्यापारी मनीष गोयल व किट्टू बंसल, ऑटो मार्केट स्पेयर पार्ट एसोसिएशन प्रधान बंटी गोयल, पूर्व प्रधान ईश्वर गोयल, राजगुरु मार्केट आर्गेनाइजेशन के संरक्षक अक्षय मलिक, ऑटो मार्केट विश्वकर्मा सभा के प्रधान प्रताप मिस्त्री, महामंत्री राजकुमार वर्मा, पूर्व प्रधान ऋषि देव आहुुजा, हरिसिंह बेनीवाल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, ओमप्रकाश बजाज व राहुल गर्ग आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर