पुलिस की गिरफ्त में दहेज हत्यारोपी, भेजा जेल

मीरजापुर, 27 जून (हि.स.)। दहेज को लेकर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपित को मड़िहान पुलिस ने गुरुवार को रानी बाजार से गिरफ्तार किया।

चंदौली जनपद के चकिया थाना क्षेत्र के बलिया खुर्द निवासी छोटेलाल चौहान ने दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करने एवं उसकी हत्या किए जाने की तहरीर मड़िहान थाने पर 13 जून को दी थी।

गुरुवार को उपनिरीक्षक मड़िहान चन्द्र भूषण शर्मा ने नामजद दहेज हत्यारोपी अजय चौहान पुत्र स्व. रामलाल को उसके घर रानी बाजार से गिरफ्तार किया। विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम

   

सम्बंधित खबर