पुलिस ने घर में दबिश देकर बरामद किया चिट्टा, एक गिरफ्तार

शिमला, 27 जून (हि.स.)। शहर में पुलिस की सख्ती के बावजूद मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। ताज़ा मामले में सदर थाना अंतर्गत लालपानी इलाक़े में ड्रग्स तस्करी के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि लालपानी के कृष्णानगर में एक व्यक्ति अपने घर से नशीले पदार्थों को बेच रहा है। बुधवार देर रात पुलिस की टीम ने आरोपी के घर में दबिश दी और एक कमरे में 12.49 ग्राम चिट्टा/हेरोइन रखी हुई मिली।

आरोपित की पहचान विपुल थापर उर्फ बासु पुत्र विक्की थापर निवासी धारा, लेबर हॉस्टल कृष्णा नगर के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी नशा तस्करों के साथ मिलकर नशा बेचने का काम करता था। अब पुलिस उसके संपर्क में आए हुए लोगों की जानकारी भी खंगालने में जुटी हुई है।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि आरोपित के विरुद्ध सदर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील

   

सम्बंधित खबर