केंद्रीय स्वास्थ्य नड्डा राज्यसभा में सदन के नेता हुए नियुक्त, प्रधानमंत्री का जताया आभार

नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। उच्च सदन के 264वें सत्र के पहले दिन गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया। सभापति जगदीप धनखड़ ने जगत प्रकाश नड्डा को राज्य सभा में सदन के नेता के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। जब इसकी घोषणा की गई तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सदन में मौजूद थे। भाजपा ने पहले नड्डा को सदन का नेता नियुक्त करने का निर्णय लिया था और इसकी जानकारी राज्यसभा को भी दे दी थी।

इस घोषणा के बाद जेपी नड्डा ने ट्वीट करके कहा, ''मैं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को मुझ पर विश्वास रखने और मुझे राज्यसभा में सदन के नेता की सेवा करने का अवसर देने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं अपने कर्तव्यों का पूर्ण समर्पण के साथ निर्वहन करने की प्रतिज्ञा करता हूं और जनता से संबंधित मुद्दों को चर्चा और समाधान के लिए मेज पर लाऊंगा।''

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर