महाराष्ट्र सरकार भी नीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपेगी

मुंबई, 27 जून (हि.स.)। महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को नीट पेपर लीक मामले से संबंधित सभी मामलों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का फैसला किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जाने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (अंडर ग्रेजुएट) या नीट में अनियमितताओं के कई आरोप लगाए गए हैं।

गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड (एटीएस) की टीम ने नीट पेपर लीक मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है और दोनों से गहन छानबीन की जा रही है। इन दोनों से पूछताछ के दौरान इस रैकेट में महाराष्ट्र के 30 से अधिक लोगों के शामिल होने के इनपुट मिले हैं। महाराष्ट्र विधान मंडल का आज से वर्षाकालीन सत्र शुरू हुआ है और विपक्ष नीट पेपर लीक मामले को लेकर आक्रामक है। नीट पेपर लीक मामले की जांच केंद्र सरकार ने सीबीआई को सौंपी है। इसी वजह से आज महाराष्ट्र के गृह विभाग ने भी इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर