राजमार्ग परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की समीक्षा के लिए डीपीआर सेल गठित

नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राजमार्ग परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) की समीक्षा के लिए डीपीआर सेल की स्थापना की है। यह सेल राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए डीपीआर की शुरू से अंत तक निगरानी करने में सक्षम बनाएगा। राज्य परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने गुरुवार 27 जून को यह जानकारी दी।

राज्य परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक इस सेल की स्थापना उच्चतम निर्माण मानकों, लागत में कमी और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए की गई है। डीपीआर सेल सटीक रिपोर्ट तैयार करने में मदद करेगा, जिससे विश्व स्तरीय राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास हो सकेगा और देश के विकास में और मदद मिलेगी।

मंत्रालय के मुताबिक डीपीआर सेल में 40 पेशेवरों की एक समर्पित टीम होगी। इसमें प्रमुख विशेषज्ञों के अलावा सड़क सुरक्षा, यातायात, भूमि अधिग्रहण, पुल, सुरंग, भू-तकनीकी विशेषज्ञ, वरिष्ठ राजमार्ग ,वन विशेषज्ञ और विभिन्न डोमेन विशेषज्ञ शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/रामानुज

   

सम्बंधित खबर