लोकसभा अध्यक्ष से विपक्षी दलों के नेताओं ने की मुलाकात

नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के साथ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। बुधवार (26 जून) को लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद ही यह शिष्टाचार मुलाकात होनी थी। लेकिन आपातकाल को लेकर ओम बिरला दिए गए वक्तव्य के चलते कल यह भेंट नहीं हो सकी।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल इस मुलाकात के बाद बताया कि ‘यह एक शिष्टाचार भेंट थी। राहुल गांधी ने ओम बिरला के समक्ष सदन में उठाए गए आपातकाल के मुद्दे पर बातचीत की और विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष द्वारा आपातकाल पर बयानबाजी को नजरअंदाज किया जा सकता था। यह पूर्ण रूप से राजनीति से प्रेरित था।’

लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कार्यभार संभालने के बाद गांधी की अध्यक्ष के साथ इस पहली बैठक में समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव, डिंपल यादव, द्रमुक की नेता कनिमोझी, शिव सेना (सपा) की सुप्रिया सुले और टीएमसी के कल्याण बनर्जी के साथ कुछ अन्य सांसद भी शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/जितेन्द्र

   

सम्बंधित खबर