छात्र-छात्राओं को दी जायेगी निःशुल्क कॅरियर संबंधित जानकारी

लखनऊ, 26 जून (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डाॅ. महेन्द्र देव ने प्रदेश के समस्त राजकीय जिला पुस्तकालयों के पुस्तकालयाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें पुस्तकालय के सुचारू रूप से संचालन एवं व्याप्त समस्याओं सहित कई अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी आयु वर्ग के पाठकों के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये । राजकीय जिला पुस्तकालय से इतर एक अत्याधुनिक डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना की प्रगति के सम्बन्ध में भी विचार-विमर्श हुआ।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी पुस्तकालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने राजकीय जिला पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं की कॅरियर से सम्बन्धित समस्याओं को दूर करने के लिए कॅरियर काउंसिलिंग प्रकोष्ठ का गठन करें। साथ ही कॅरियर को लेकर तनावग्रस्त छात्रों की काउंसिलिंग हेतु किसी भिज्ञ काउंसलर की भी व्यवस्था करें।

बैठक में सान्त्वना तिवारी, विशेष कार्याधिकारी (पुस्तकालय), उत्तर प्रदेश शासन एवं राम शंकर, उप शिक्षा निदेशक (महिला) सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/सियाराम

   

सम्बंधित खबर