संसद में फिलीस्तीन जिंदाबाद कहने वाले ओवैसी पर होनी चाहिए कार्रवाई : संजय निषाद

कानपुर, 27 जून (हि.स.)। विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत की संसद में सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने फिलीस्तीन जिंदाबाद का नारा लगाया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पर भी विपक्षी गठबंधन के लोग चुप हैं, जबकि उनको सवाल खड़े करना चाहिये। हमारा मानना है कि हिंदुस्तान में फिलीस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने वाले ओवैसी पर कार्रवाई होनी चाहिए और ओवैसी की सदस्यता रद्द कर आगे के चुनाव पर भी प्रतिबंध लगा देना चाहिए। यह बातें गुरुवार को कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने प्रेस वार्ता के दौरान कही।

1857 के शहीद लोचन निषाद, समाधान निषाद सहित 167 क्रांतिकारियों के 167वें बलिदान दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद सत्ती चौरा घाट पहुंचे। मत्स्य मंत्री ने कार्यक्रम से पहले सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि अयोध्या में हुए जल भराव की स्थिति पर काम किया जा रहा है। वहीं वीआईपी कल्चर को लेकर चल रहे चेकिंग अभियान पर कहा कि कार्रवाई हो रही है। कोई भी नियम लागू होने और समझने में समय लगता है। जल्द ही या कल्चर भी खत्म हो जाएगा। पेपर लीक मामले पर कहा कि पहले की सरकारों के कारण ऐसा हो रहा है। जल्द ही सरकार नकल माफियाओं की कमर तोड़ने और कार्रवाई करने के लिये सख्त नए नियमों के साथ रोकथाम कर रही है। निषाद समुदाय के लिए भी मंत्री ने कहा कि कानपुर के सत्ती चौरा घाट को पर्यटक स्थल बनाया जाए। संविधान में फिशरमैन के प्रस्ताव को भी पढ़कर उनके अधिकार देने का प्रयास किया जाएगा। बजट आ रहा है शिक्षा के क्षेत्र में निषाद समुदाय को उच्च शिक्षा के जरिये ट्रेनिंग कराया जाएगा। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नए संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। साथ ही पट्टे के तहत तीन लाख का अनुदान भी दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर