मुख्यालय से आई प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ मंडल के स्टेशनों का किया सेफ्टी आडिट

मुख्यालय से आई प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ मंडल के स्टेशनों का किया सेफ्टी आडिटमुख्यालय से आई प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ मंडल के स्टेशनों का किया सेफ्टी आडिटमुख्यालय से आई प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ मंडल के स्टेशनों का किया सेफ्टी आडिटमुख्यालय से आई प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ मंडल के स्टेशनों का किया सेफ्टी आडिटमुख्यालय से आई प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ मंडल के स्टेशनों का किया सेफ्टी आडिटमुख्यालय से आई प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ मंडल के स्टेशनों का किया सेफ्टी आडिट

- पीसीएसओ डिम्पी गर्ग ने मुरादाबाद में कटघर यार्ड, रामगंगा ब्रिज का किया निरीक्षण

मुरादाबाद, 27 जून (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को मुख्यालय उत्तर रेलवे से प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी (पीसीएसओ) डिम्पी गर्ग की अध्यक्षता में मुख्यालय की संरक्षा टीम ने मंडल के स्टेशनों का सेफ्टी ऑडिट किया।

प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी (पीसीएसओ) ने सेफ्टी ऑडिट के दौरान कटघर यार्ड, कटघर स्टेशन के नजदीक रामगंगा ब्रिज तथा धमौरा स्टेशन पर स्टेशन मास्टर कार्यालय, प्लेटफार्म, रिले रूम, आग बुझाने के संयंत्र तथा शहजादनगर-धमौरा के मध्य समपार फाटक संख्या एलसी-396/ ई. का निरीक्षण किया गया। रोजा स्टेशन पर सेफ्टी ऑडिट के अंतर्गत पॉवर केबिन, नए पॉवर केबिन, रिले रूम, लोको एवम गार्ड लाबी, स्टेशन मास्टर कार्यालय, प्लेटफार्म, रोजा स्टेशन यार्ड, कर्षण वितरण डिपो का गहन निरीक्षण किया गया। संरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जगह विस्तृत रूप से गहन निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को संरक्षा संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए।

सेफ्टी ऑडिट के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) एसपी तिवारी तथा मुख्यालय से सीटीई आलोक मिश्रा, सीएसई राजीव कुमार, सीआरएसई प्रशांत कुमार, सीईएलई दीपक ग्रेवाल, सीओएम् (जी) आरके सिंह, डिप्टी सीएसओ (इलेक्ट्रिक) स्वदेश राय, डिप्टी सीएसओ (एस एंड टी) चेष्टा मनोचा, डिप्टी सीएसओ (ट्रैफिक) दिनेश भगत, डिप्टी सीएसओ (इंजीनियरिंग) आरएस मीना ने मंडल के स्टेशनों, यार्ड, समपार फाटक, रेलवे ब्रिज, पावर केबिन इत्यादि का सेफ्टी ऑडिट किया।

इस दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) एसपी तिवारी ने मुरादाबाद मण्डल से वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी प्रशांत शर्मा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) चेतन तनेजा, वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (प्रथम) सुनील कुमार, वरिष्ठ मण्डल अभियंता (तृतीय) अनुपम चाहर, वरिष्ठ मण्डल विधुत अभियंता (कर्षण वितरण) जन्मेजय उपाध्याय, मण्डल विधुत अभियंता (ओपी) दिनेश शर्मा तथा मण्डल के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/सियाराम

   

सम्बंधित खबर