स्कूल में सिलेंडर फटने से दो शिक्षिकाएं घायल

हावड़ा, 27 जून (हि.स.)। स्कूल में मध्याह्न भोजन पकाते समय सिलेंडर फटने से दो शिक्षिकाएं घायल हो गई। घटना गुरुवार सुबह हावड़ा जिला अंतर्गत लिलुआ भट्टनगर घुघुपाड़ा स्थित दिवाकर भट्ट एसआर सारदामनी प्राइमरी स्कूल की है।

स्थानीय और स्कूल सूत्रों के अनुसार, हमेशा की तरह आज सुबह प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन पकाया जा रहा था। उसी समय अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिससे आग तेजी से फ़ैल गई। इस घटना में स्कूल की प्रधानाध्यापिका तापसी गोस्वामी और सहायक शिक्षिका इमली साहा ब्रह्म गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त स्कूल में छात्र भी मौजूद थे। क्लास चल रहा था, हालांकि छात्रों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। घायल शिक्षकों को कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /गंगा

   

सम्बंधित खबर