ज्वैलर्स की दुकान से ग्राहक ने ही चुराई थी सोने की अंगूठी, गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 27 जून (हि.स.)। जिले के बस्सी कस्बे में स्थित ज्वैलर्स शॉप पर आभूषण खरीदने आए एक युवक व महिला द्वारा आभूषण देखने के दौरान सोने की अंगूठी चोरी कर ली थी। अनुसंधान के बाद बस्सी थाना पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद इसके कब्जे से सोने की अंगूठी भी बरामद कर ली।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत मंगलवार को बस्सी निवासी ज्वैलर्स बनवारी लाल पुत्र रतनलाल आगाल ने बस्सी थाने पर एक रिपोर्ट। इसमें बताया कि 19 जून को दोपहर में एक युवक, एक महिला व एक बालक ग्राहक बन कर उसकी दुकान पर आए। यहां उन्होंने सोना व चांदी के आइटम देखे। इसमें से चांदी के कड़े व अंगूठी उन्होंने खरीदी और चले गए। शाम को दुकानदार ने स्टॉक का मिलान किया तो एक सोने की अंगूठी वजनी चार से पांच ग्राम की जिस पर हॉलमार्क 91.6 लिखा हुआ था वो नहीं मिली। काफी तलाश के बाद दुकान में अंगूठी नहीं दिखी। इस पर ज्वैलर्स ने दुकान पर लगे सीसी टीवी फुटेज देखे। इसमें सामने आया कि आभूषण खरीदने वाला युवक अंगूठी लेते हुए नजर आ रहा है। उस दिन जो सामान लिया उस पर बिल में सुरेश गायरी निवासी गायरियावास का लिखा हुआ था। इसके आधार पर उसने गायरियावास में जाकर जांच की लेकिन इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं था। मोबाइल नंबर लिखवाया था वह भी बंद पाया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बस्सी पर प्रकरण दर्ज कर युवक की तलाश की। पुलिस टीम ने आरोपित युवक चंगेडी थाना सदर निम्बाहेडा निवासी सावरलाल पुत्र उदयलाल बावरी को गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से सोने की अंगूठी बरामद की गई। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अखिल/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर