सैन्य धाम के निकट ब्राह्मणगांव में होगा उपनल कार्यालय का निर्माण

देहरादून, 27 जून (हि.स.)। सैन्य धाम के निकट ब्राह्मणगांव में उपनल के कार्यालय का निर्माण होगा। कार्यालय के निर्माण के लिए लगभग 03 बीघा भूमि का चयन किया गया है। भूमि संबंधी शासनादेश जारी कर दिया है।

गुरुवार को कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उपनल के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान अधिकारियों की ओर से विभागीय मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया गया कि देहरादून स्थित गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्यधाम के निकट ब्राह्मण गांव में उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम (उपनल) के कार्यालय के निर्माण के लिए लगभग 03 बीघा भूमि का चयन किया गया है। राज्य सरकार की ओर से उपनल को भूमि दिये जाने संबंधी शासनादेश जारी कर दिया गया है।

सैनिक कल्याण मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्यालय के निर्माण के लिए संबंधित कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपनल में राज्य सरकार के अधीन कार्यरत कर्मचारियों को दुर्घटना होने पर 50 लाख रुपये तक के बीमा का लाभ कर्मचारियों को प्रदान करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एमडी उपनल ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट, डीजीएम मेजर हिमांशु रौतेला उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर