जलजीवन मिशन के चोरी हुए सौ पाइपों के साथ चित्रकूट पुलिस ने तीन शातिरों को दबोचा

चित्रकूट,27 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली कर्वी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने जलजीवन मिशन के पाइप चोरी की घटना का खुलासा कर तीन को गिरफ्तार कर चोरी के सौ पाइप व डीसीएम तथा कार बरामद की है।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह पुलिस कार्यालय राघव प्रेक्षागार में पत्रकारों से रूबरू हुए। बताया कि कोतवाली कर्वी के जगदीशगंज के संतोष कुमार द्विवेदी पुत्र रामलखन ने सूचना दी कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जलजीवन मिशन के राणन तालाब के पास रखे पाइप चोर ले गये हैं। पुलिस ने मामला दर्जकर एसओजी टीम के साथ भरतकूप थाने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से डीसीएम यूपी/78डीटी- 9760 में लदे सौ पाइप कास्ट आयरन व इनोवा कार यूपी/78बीडब्ल्यू- 1990 से अजय सिंह उर्फ छोटू पुत्र स्व राकेश सिंह गुदरौली औंग जिला फतेहपुर, महेन्द्र यादव पुत्र सत्यवीर यादव अहिमा महराजपुर जिला कानपुर नगर व कमल कुशवाहा पुत्र रामविलाश कुशवाहा बड़ागाव महराजपुर जिला कानपुर नगर को दबोचा। इनके कब्जे से चोरी के सौ पाइप कास्ट आयरन कीमत 12 लाख रुपये, डीसीएम गाड़ी, इनोवा कार बरामद की। माल बरामदगी पर आरोपियों पर धारायें बढाई। टीम में कर्वी कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह, दरोगा राजीव सिंह, दरोगा राहुल सिंह, सिपाही राहुल देव, आदित्य कुमार व एसओजी टीम के प्रभारी निरीक्षक एमपी त्रिपाठी, दीवान जितेन्द्र कुशवाहा, सिपाही रोशन सिंह, रोहित सिंह, आशीष यादव, गोलू भार्गव, राघवेन्द्र, ज्ञानेश मिश्रा शामिल रहे। पत्रकार वार्ता में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ सिटी राजकमल मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /रतन/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर