क्राइम पार्टनर बंटी-बबली गिरफ्तार

crime

 जम्मू। स्टेट समाचार

अब से करीब १९ वर्ष पहले हिंदी में बनी एक बॉलीवुड फिल्म आई थी बंटी और बबली, जिसमें मुख्य किरदार अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने निभाया था। इस फिल्म की आज जम्मू में फिर से याद ताजा हो गई जब जम्मू जिले की बस स्टैंड पुलिस ने पति पत्नी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो किलो हेरोइन बरामद की। सूत्रों के अनुसार जम्मू जिले में इस साल की अब तक की एक साथ पकड़ी जानी वाली यह सबसे बड़ी खेप है जिसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है। दोनों पति पत्नी वर्ष 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली की तरह काम करते थे। हर बार पुलिस को चकमा देते हुए वे माल देने के लिए भेष बदलकर आते थे लेकिन इस बार वे पुलिस की पकड़ में आ गए। हालांकि इससे पहले भी दो बार जम्मू जिले में माल देने के लिए आ चुके थे, लेकिन इस बार पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस मामले में जम्मू पुलिस ने पंजाब पुलिस को भी सूचित किया  है ताकि पता किया जा सके कि क्या उनके खिलाफ पंजाब में और भी मामले दर्ज हैं? पूछताछ के दौरान पुलिस को स्थानीय लिंक के बारे में भी पता चला है। पुलिस को यह भी पता चल गया है कि वे पंजाब में हेरोइन की खेप किससे लेते थे। सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करने के लिए पंजाब जाएगी।  जानकारी के अनुसार बस स्टैंड पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पुलिस ने एक ड्रग तस्कर दंपत्ति से करोड़ों रुपये की 2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। नाका ड्यूटी के दौरान पंजाब के अमृतसर के जंद गांव निवासी शौकत अली और उसकी पत्नी सलीमा बीवी नामक  दंपत्ति को 2 किलोग्राम हेरोइन के साथ पुलिस ने धर दबोचा।  इस संबंध में पुलिस स्टेशन बस स्टैंड में एनडीपीएस अधिनियम की धारा के तहत एफआईआर संख्या 33 दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उनके हर संपर्क को खंगाला जा रहा है। 

   

सम्बंधित खबर