आगरा में दम्पति के फांसी पर लटके मिले शव, पुलिस जांच में जुटी

आगरा, 28 जून (हि.स.)। जनपद में खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदगवा गांव में शुक्रवार की सुबह दम्पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी रोहिताश सिंह ने बताया कि इलाके के नंदगांव में सुरजीत निषाद अपनी पत्नी राधा के साथ रह रहा था। ड्राइवर की नौकरी करके अपना जीवन यापन कर रहा था। दोनों के फांसी लगाने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो पति-पत्नी ने घर के बरामदे में लगे पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक कुछ भी पता नहीं लग पाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/कल्पना/मोहित/दीपक/राजेश

   

सम्बंधित खबर