दो व्यक्तियों को पेड़ से बांध पीटने का वीडियो वायरल, पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया

मीरजापुर, 28 जून (हि.स.)। मोबाइल चोरी के आरोप में दो व्यक्तियों को पेड़ से बांधकर पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। प्रकरण में शुक्रवार को मड़िहान पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।

मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा में गुरुवार को मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों को पेड़ से बांधकर ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने दोनों युवक को मुक्त कराया। पीड़ित के भाई की तहरीर मिलने के बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन ने बताया कि राहुल नाम के युवक का मोबाइल उसके घर से ही गायब हो गया था। मोबाइल न मिलने पर संदेह के चलते पडोस के दो युवकों को पकड़ लिया। अनभिज्ञता जाहिर करने पर उन्हें एक रस्सी से पेड़ में बांधकर उनकी पिटाई की गई। दोनों पक्ष एक ही जाति के पड़ोसी हैं। इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना से सम्बन्धित तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/मोहित

   

सम्बंधित खबर