जिप सदस्य हत्याकांड मे तीन अज्ञात पर प्राथमिकी,पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

पूर्वी चंपारण,28 जून(हि.स.)।जिला परिषद क्षेत्र संख्या 23 के जिप सदस्य सुरेश यादव की गोली मार हत्या मामले में गुरुवार को सुरेश के भाई विजय यादव ने नगर थाना में तीन अज्ञात लोगो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही घटना को लेकर एसपी कांतेश कुमार मिश्र द्वारा गठित एसआइटी अपराधियो के विरूद्ध ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए सात से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बुधवार से गुरुवार देर रात तक जिले के सुगौली, रघुनाथपुर, हरसिद्धि, अरेराज, पिपराकोठी व बंजरिया थाना क्षेत्र के कई इलाके में छापेमारी की गयी।

पुलिस का कहना है कि हत्या में शामिल शूटरों की पहचान हो गई है।चिन्हित शूटरों के घर पर भी छापेमारी की गयी है। पुलिस का दावा है कि अनुसंधान के दौरान ऐसा प्रमाणित हुआ है कि चिह्नित बदमाशों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है।पुलिस ने घटनास्थल से बरामद मोबाइल व धनौती नदी के किनारे से बरामद बाइक मालिक को भी चिन्हित कर लिया है, जिसके आधार पर दो बदमाशों की पूरी तरह पहचान हुई है। बताया गया है,कि घटना में प्रयुक्त बरामद काले रंग की आपाची बाइक सुगौली के एक युवक की है। जिसको लेकर उसका बाइक मिस्त्री भाई लक्की निकला था। घटना का सीसीटीवी फुटेज में भी आपाची बाइक लक्की ड्राइव करता दिख रहा है। उक्त फुटेज की पुष्टि भी लक्की के परिजनो ने की है। वहीं घटना स्थल से बरामद मोबाइल अरेराज के राजकुमार पासवान की बतायी जा रही है,जिसका डब्बा राजकुमार के घर से बरामद किया गया है,जबकि मोबाइल में लगा सिमकार्ड फर्जी नाम व पते पर निकला है। पुलिस की माने तो चिह्नित दोनों बदमाशों का अबतक कोई क्राइम हिस्ट्री नहीं है।लिहाजा ऐसा लग रहा है,कि इन बदमाशो को हत्या के लिए किसी ने सुपारी दी होगी। जिसका खुलासा इन बदमाशो की गिरफ्तारी के बाद ही हो पायेगी।फिलहाल इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

   

सम्बंधित खबर