वाहन चोर को धर दबोचा

हरिद्वार, 28 जून (हि.स.)। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ नगर कोतवाली में पूर्व में भी एक मुकदमा दर्ज है।

जानकारी के मुताबिक 29 मई को मायापुर डामकोठी हरिद्वार निवासी सचिन कुमार पुत्र अशोक कुमार ने नगर कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर अपनी बाइक संख्या यूके 08 एपी 3615 को कैनाल कॉलोनी के आवास डी 34 से चोरी किये जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शुक्रवार को ऋषिकुल पुल से पहले बने सार्वजनिक शौचालय के पास वाहन चेकिंग के दौरान आरोपित विजय पुत्र श्यामलाल निवासी डेरा भगीरथ थाना झीझाना जिला शामली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर