सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान शुरू

सिलीगुड़ी, 28 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भूमि एवं भू-राजस्व विभाग ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का काम शुक्रवार से शुरू कर दिया है। भूमि एवं भू-राजस्व विभाग ने नक्सलबाड़ी ब्लॉक में खाली पड़ी सरकारी जमीनों की पहचान कर उसका अधिग्रहण करने का काम शुरू कर दिया है।

नक्सलबाड़ी के दक्षिण बागडोगरा मौजा में 2.47 एकड़ जमीन का अधिग्रहण और सरकारी बोर्ड लगाने का काम शुरू हो गया है। फिलहाल सरकारी जमीन का सीमांकन किया जा रहा है और आने वाले दिनों में सरकारी बोर्ड लगाया जायेगा। भूमि एवं भू-राजस्व विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

   

सम्बंधित खबर