गंगा नदी में डूबकर युवक की मौत

गंगा नदी में डूबकर युवक की मौत

हुगली, 28 जून(हि. स.)। हुगली जिले में उत्तरपाड़ा के रामघाट इलाके में शुक्रवार तड़के गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम सौरव चटर्जी (40) था।

उलीखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में उत्तरपाड़ा में गंगा नदी के घाटों पर डूबने से लगातार मौतें हो रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरपाड़ा आर के स्ट्रीट निवासी सौरभ चक्रवर्ती रेलवे में कार्यरत थे। गुरुवार देर रात तक वह भारत इंग्लैंड विश्व कप क्रिकेट मैच देखने गये थे। सुबह रामघाट पर एक दोस्त के साथ नदी में स्नान करने के दौरान वह ज्वार के पानी में बह गए। बाद में उनका शव नदी से बरामद किया गया।

युवक के पड़ोसी आशीष घोषाल ने बताया कि तैरना नहीं आने के बावजूद सौरभ गंगा में नहाने उतर गया। घाट काफी फिसलन भरा है, बिना तैरना जाने गंगा में स्नान करने नहीं जाना चाहिए। जागरूकता की कमी के कारण ऐसा बार-बार होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय

   

सम्बंधित खबर