विधायकों के शपथ ग्रहण पर तकरार जारी, राष्ट्रपति के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को भी लिखा पत्र

कोलकाता, 27 जून (हि.स.) । विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने हालिया उपचुनाव जीतकर आए तृणमूल के दो नवनिर्वाचित विधायकों सायंतिका बनर्जी और रेयात हुसैन के शपथ ग्रहण को लेकर राष्ट्रपति मुर्मू के बाद राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस को भी पत्र लिखा है। उनकी ओर से एक पत्र राज्यपाल को भेजा गया है। इसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि राज्यपाल को विधानसभा में आना चाहिए और दोनों विधायकों के शपथ ग्रहण के संबंध में गतिरोध का समाधान करना चाहिए। राज्यपाल अभी कोलकाता में नहीं हैं। वह दिल्ली गए हैं। कई लोगों का मानना है कि उनके कोलकाता लौटने तक शपथ ग्रहण से जुड़ी उलझनें सुलझने की संभावना नहीं है।

बराहनगर उपचुनाव की विजेता सयंतिका बनर्जी और भगवानगोला उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले रेयात हुसैन ने अभी तक विधायक के रूप में शपथ नहीं ली है। गत बुधवार को इन्हें शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल ने राजभवन बुलाया था लेकिन इन्होंने अपनी मर्जी से विधानसभा परिसर में धरना दे दिया है और इस बात पर अड़े हैं कि राज्यपाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को शपथ दिलाने के लिए नियुक्त करें। इनके नहीं जाने के बाद राज्यपाल बुधवार देर शाम दिल्ली चले गए और अब अगले हफ्ते लौटेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर