हिसार: ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग में 289 पर जुर्माना, 93 को आरक्षित कोचों से उतारा

हिसार, 28 जून (हि.स.)। बीकानेर रेल मंडल पर अनाधिकृत या बिना टिकट यात्रा रोकने तथा आरक्षित कोचों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को 289 लोगों पर जुर्माना किया गया। इसके अलावा 93 लोगों को आरक्षित कोचों से उतारा गया।

बीकानेर रेल मंडल की ओर से 14 से 29 जून तक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में की गई चेकिंग में 289 व्यक्तियों से एक लाख चार हजार 665 रुपये जुर्माने एवं अतिरिक्त किराए के रूप में वसूले गए। इस स्पेशल चेकिंग में टिकट चेकिंग के 15 और आरपीएफ का एक स्टाफ शामिल रहे। टीम ने मंडल के बीकानेर-सूरतगढ़- हनुमानगढ़-बठिंडा तथा बठिंडा-सिरसा-भिवानी एवं हिसार-चूरू-बीकानेर के साथ लालगढ़-फलौदी-लालगढ़ रेलमार्गों पर 27 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की। चेकिंग में बिना टिकट अथवा अनाधिकृत टिकट के साथ यात्रा करते एवं सीमा से अधिक सामान के साथ यात्रा करते कुल 289 मामले पकड़े गए, जिनसे जुर्माने एवं अतिरिक्त किराए के रूप में एक लाख चार हजार 665 रुपये वसूले गए।

इसके अतिरिक्त आरक्षित कोचों से 93 अनाधिकृत व्यक्तियों को उतारा गया। इस विशेष अभियान के साथ-साथ मंडल के अन्य ट्रेनों और स्टेशनों में की गई सामान्य चेकिंग से भी 277 प्रकरणों में एक लाख 34 हजार 759 रुपये की आय हुई। इस तरह एक दिन में रेल मंडल को 566 मामलों से टिकट चेकिंग से दो लाख 39 हजार 435 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर