फरीदाबाद: बारिश में डूबा बस स्टैंड,नहीं चली बसें

फरीदाबाद, 28 जून (हि.स.)। फरीदाबाद में शुक्रवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई। जिला प्रशासन और नगर निगम ने दावा किया था कि शहर में पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पहली बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी। पूरे शहर में कॉलोनी और सेक्टर से लेकर सभी जगह जल भराव की स्थिति देखने को मिली। हालांकि बारिश के बाद फरीदाबाद के लोगों ने भीषण गर्मी से जरूर राहत की सांस ली।

सुबह कुछ ही घंटे की मूसलाधार बारिश के चलते शहर की कॉलोनी से लेकर सेक्टरों तक पूरे इलाके जलमग्न देखने को मिले। बात चाहे बल्लभगढ़ के नाहर सिंह बस स्टैंड की बात हो या फिर जवाहर कॉलोनी, सेक्टर 28 की या सेक्टर 15 की या सैनिक कॉलोनी की। बारिश के बाद सभी जगह पानी भर गया। कई रूटों की बसें भी प्रभावित रहीं, क्योंकि पूरा बस अड्डा 2 से 3 फुट पानी में डूब गया।

फरीदाबाद की तमाम सब्जी मंडियाें में भी जल भराव हुआ। दिल्ली आगरा हाईवे पर भी कई किलोमीटर तक जल भराव की स्थिति देखने को मिली। इससे वहां से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार को ब्रेक लग गए।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन

   

सम्बंधित खबर