शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, मजबूती का रिकॉर्ड बनाने के बाद फिसले सेंसेक्स और निफ्टी

- बाजार में गिरावट के बावजूद निवेशकों ने की 83 हजार करोड़ की कमाई

नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में पिछले 4 दिन से जारी तेजी के सिलसिले पर आज ब्रेक लग गया। हालांकि शेयर बाजार ने आज एक बार फिर मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाया। लेकिन बाद में चुनिंदा शेयरों में हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लाल निशान में गिर कर बंद हुए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत और निफ्टी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान मेटल, हेल्थ केयर, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, एनर्जी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही। दूसरी ओर बैंकिंग, टेलीकॉम और कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में कमजोरी आने के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 439.24 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 438.41 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 83 हजार करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,012 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,187 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,716 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 109 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,318 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,262 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,056 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर बढ़त के साथ और 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान में और 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 214.40 अंक की मजबूती के साथ 79,457.58 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक थोड़ी ही देर में 428.40 अंक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 79,671.58 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आने लगी। लगातार हो रही बिकवाली के बीच खरीदार भी लिवाली का जोर बनाने की कोशिश करते रहे, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में उतार-चढ़ाव होता रहा। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ऊपरी स्तर से 750 अंक से ज्यादा टूट कर 337.29 अंक की कमजोरी के साथ 78,905.89 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। लेकिन अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से 125 अंक से अधिक की रिकवरी करके 210.45 अंक की गिरावट के साथ 79,032.73 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी में आज 41.40 अंक उछल कर ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 24,085.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण ये सूचकांक 129.50 अंक की तेजी के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 24,174 अंक तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ गया। हालांकि खरीदार भी लिवाली का जोर बनाने की कोशिश करते रहे, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल भी ऊपर नीचे होती रही। बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 185 अंक से अधिक लुढ़क कर 58.70 अंक की गिरावट के साथ 23,985.80 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 33.90 अंक की कमजोरी के साथ 24,010.60 के स्तर पर बंद हुआ।

दिनभर भी खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 2.67 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.50 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.28 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.95 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 1.82 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक 2.55 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.15 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.84 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.66 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा 1.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/संजीव

   

सम्बंधित खबर