एसीबी टे्रप : एमडीएम अस्पताल की लैब तकनीशियन रिश्वत लेते गिरफ्तार

जोधपुर, 28 जून (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने शुक्रवार को मथुरादास माथुर अस्पताल में कार्यरत लैब तकनीशियन महिला कर्मचारी को 36 सौ रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के अनुसार एमडीएम अस्पताल के मल्टी लेवल आईसीयू में एसीबी द्वारा ट्रैप की कार्रवाई की गई। एक लैब टेक्नीशियन वैशाली को 3600 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। साथ देने वाले एक ठेका कर्मी को भी गिरफ्तार किया गया। वैशाली ने ठेकाकर्मी की वेतनमान बढ़ाकर भेजा था उसमें से 12 दिनों का वेतन वह रिश्वत के तौर पर मांग रही थी। मामले में एसीबी की तरफ से अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर