तीन नए कानूनों की दी जानकारी, लोगों को किया जागरूक

देहरादून, 28 जून (हि.स.)। संपूर्ण देश में लागू होने वाले तीन नए कानूनों के संबंध में दून पुलिस ने शुक्रवार को रैली निकाल और गोष्ठी कर लोगों को जागरूक किया। साथ ही नए कानूनों की जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने एक जुलाई 2024 से संपूर्ण देश में लागू हो रहे तीन नए कानूनों यथा भारतीय न्याय सहिंता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के क्रियान्वयन के संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला ने थाना डोईवाला व चौकी हर्रावाला, लालतप्पड व जौलीग्रांट पर तैनात समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को साथ लेकर डोईवाला क्षेत्र में मोटरसाइकिल व सरकारी थाना मोबाइल व हाइवे-4 के माध्यम से रैली निकाली। रैली में नए कानूनों के लागू अथवा क्रियान्वयन के संबंध में लाउड स्पीकर के माध्यम से आमजन को अवगत कराया। साथ ही लोगों को नए कानूनों की जानकारी देकर जागरूक किया। वहीं चकराता थानाध्यक्ष ने भी आम जनमानस के साथ गोष्ठी कर उन्हें तीन नए कानून के संबंध में जागरूक किया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर