श्रावस्ती में भवनों के निर्माण के लिए तीन करोड़ 43 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त

लखनऊ, 28 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद श्रावस्ती के अग्निशमन केन्द्र इकौना के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए 03 करोड़ 43 लाख 56 हजार रुपये की धनराशि निर्गत कर दी है।

अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि शासन द्वारा स्वीकृत भवनों का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराया जाये। निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि के अन्दर पूर्ण कराया जाय ताकि यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूूर्ण हो जाने के फलस्वरूप निर्मित भवनों का बेहतर उपयोग हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि निर्माण कार्य में गुणवत्ता आदि की कमी पायी गयी तो संबंधित दोषी कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप

   

सम्बंधित खबर