20 जुलाई को होगा जिला स्तरीय नागिनी मेला

तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

धर्मशाला, 28 जून (हि.स.)। जिला स्तरीय नागिनी माता मेला की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंदिर मेला कमेटी के सदस्य, पंचायत प्रधान तथा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बताया कि इस वर्ष नागिनी माता मंदिर में जिला स्तरीय मेले का आयोजन 20 जुलाई से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए नायब तहसीलदार सदवां ज्ञान चंद को मेला अधिकारी तथा एसएचओ नूरपुर को कंपनी कमांडर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एक महिला पुलिस अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि मेले का शुभारंभ भव्य शोभा यात्रा तथा पूजा अर्चना के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेला प्रबंधन को और बेहतर बनाने के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया जाएगा।

एसडीएम गुरसिमर सिंह ने मेले की तैयारियों के संबंध में जलशक्ति विभाग,बिजली बोर्ड,लोक निर्माण विभाग सहित अन्य सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूरा करने के निर्देश दिए ताकि आम जनमानस को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

   

सम्बंधित खबर